सजदा

Pune, India,   Nov. 21, 2024, 2:40 a.m.

मेरा हाल मत पूछ ऐ मेरे हमदम, यूं कहर बरपा के !
नींद छीन लिए, चैन उड़ा दिए, यूं दिल धड़का के !!  
कसीदे पढ़े, सजदा भी किये, फिर क्या मिला तुझे यूं मुझे तड़पा के !
आंखिया बरसे, आगोश को तरसे, अब जाऊ कहाँ यूं दिल लगा के !!

~ निराश

Image
Image

दस्तक

Radhadesh, Belgium,   Oct. 31, 2024, 8:57 a.m.

वो दस्तक देकर खामोश हो गए और हम उनकी आहट को तरसते रहे !
इंतजार हैं हमें खत के जबाब का और वो अँखियाँ मीचे मुस्कुराते रहे !!

~ निराश

दीदार-ए-खुदा 

Radhadesh, Belgium,   Oct. 30, 2024, 4:22 a.m.

मत पूछ मेरा हाल ऐ खुदा, तेरे दर पे रोज़ सर पटकता हूँ!
छुपा है कहाँ अब आ भी जा, तेरे दीदार को रोज़ तरसता हूँ!!

~ निराश

Image
Image

चांदनी

Radhadesh, Belgium,   Oct. 17, 2024, 9:37 a.m.

कल रात चाँद देखा, पूछा मेरी चांदनी कब दोगे?
सुबह उठा, उनका पैगाम सिरहाने के करीब था!

~ निराश

Radhadesh, Belgium,   July 23, 2024, 7:14 p.m.

निराश में वो आश है, जो दिल के पास है !
वरना, जिन्दगी में रखा ही क्या खास है !!  

~ निराश

Image
Image
Radhadesh, Belgium,   July 3, 2024, 2:15 a.m.

जिंदगी उसके नाम कर दूँ, गर कोई अपनाने वाला हो !
पीके ज़हर कुर्बान कर दूँ, गर कोई दफ़नाने वाला हो !!

~ निराश

Pune, India,   June 27, 2024, 9:25 a.m.

न दौलत में, न सूरत में, मोहब्बत तो छिपा है इंसानो की सीरत में !
ये पनपता नहीं किसी की शर्तों में, रुकता नहीं किसी की बंदिशों में !!

~ निराश

Image
Image
Pune, India,   June 26, 2024, 4:21 p.m.

हर दूरियां मिट जाती है, जब दिल करीब होते है !
वरना एक छत के नीचे भी लोग अनजान होते हैं !!

~ निराश

Image
Muzaaffarpur, India,   June 10, 2024, 6 p.m.

सजदा किया जिनके अश्कों पे, उनका हर अंदाज काफिराना निकला !
हम भींगते रहें उनके आंसुओं से, जिनकी सोहबत झूठों का अम्बार निकला !!

~ निराश

Radhadesh, Belgium,   April 17, 2024, 6:29 p.m.

"Reconstructing is much tougher than creating, whether in life or elsewhere."

~ Vijay Sinha

Image
Image
Radhadesh, Belgium,   April 17, 2024, 6:21 p.m.

"Marriage is an endeavor that requires an 'entrepreneurial' attitude."

~ Vijay Sinha

Image
Radhadesh, Belgium,   April 16, 2024, 1:30 a.m.

"Often; blaming others is an artifice act of self."

~ Vijay Sinha

Radhadesh, Belgium,   April 12, 2024, 4:11 p.m.

"Work hard, but smartly!"

~ Vijay Sinha

Image
Image
Radhadesh, Belgium,   April 10, 2024, 2 a.m.

वो कहते हैं, खुद को जान लो, मुड़ के देखा पर जान न सका !
अब दोष क्या दूँ आईने को, वो भी तो मुझे पहचान न सका !!

~ निराश

Image

"ख्वाब"

Radhadesh, Belgium,   March 24, 2024, midnight

शायद खुद को दफनाना आसान होता, कुछ अरमानो की जगह  !

खुदा भी नुका-छिपी खेल रहा है,  अपने इरादे बताने की जगह !!

सदियों से ढूंढ रहा हूँ उसे हर चेहरे में, अनजाने पागल की तरह !

ऐ खुदा अब तो बना दे उसे मेरे लिए,  मुझे ही मिटाने की जगह !!

~ निराश

Image
Radhadesh, Belgium,   March 24, 2024, midnight

हर शाम को उसे दफना आता हूँ, फिर सुबह कब्र से उठा लाता हूँ !

इधर एक आस है जो बुझती नहीं, उधर एक लौ है जो जलती नहीं !!

~ निराश

Image
The Netherlands,   May 17, 2023, 2:26 p.m.

रोक नहीं सकता सैलाब कश्ती को, डर है बस खुदा के रूठ जाने का!

~ निराश

Image

"Friendship"

San Raman, USA,   Sept. 16, 2011, 8:55 p.m.

दोस्ती नाम का इमान रखना, किया है जो वादा, ख्याल रखना !
मिली दोस्ती की इस धरोहर को, हर कीमत पर बचाये रखना !!
चाहे  ख़ुशी हो या गम, हमेशा दोस्ती का साथ  निभाये  रखना !
लाखों दोस्त मिलें तुम्हें, पर इस दोस्ती का मशाल जलाये रखना !!

~ निराश