कल रात चाँद देखा, पूछा मेरी चांदनी कब दोगे?
सुबह उठा, उनका पैगाम सिरहाने के करीब था!
जिंदगी उसके नाम कर दूँ, गर कोई अपनाने वाला हो !
पीके ज़हर कुर्बान कर दूँ, गर कोई दफ़नाने वाला हो !!
न दौलत में, न सूरत में, मोहब्बत तो छिपा है इंसानो की सीरत में !
ये पनपता नहीं किसी की शर्तों में, रुकता नहीं किसी की बंदिशों में !!
हर दूरियां मिट जाती है, जब दिल करीब होते है !
वरना एक छत के नीचे भी लोग अनजान होते हैं !!
सजदा किया जिनके अश्कों पे, उनका हर अंदाज काफिराना निकला !
हम भींगते रहें उनके आंसुओं से, जिनकी सोहबत झूठों का अम्बार निकला !!
"Reconstructing is much tougher than creating, whether in life or elsewhere."
"Marriage is an endeavor that requires an 'entrepreneurial' attitude."
"Often; blaming others is an artifice act of self."
"Work hard, but smartly!"
वो कहते हैं, खुद को जान लो, मुड़ के देखा पर जान न सका !
अब दोष क्या दूँ आईने को, वो भी तो मुझे पहचान न सका !!
"ख्वाब"
Radhadesh, Belgium, March 24, 2024, midnightशायद खुद को दफनाना आसान होता, कुछ अरमानो की जगह !
खुदा भी नुका-छिपी खेल रहा है, अपने इरादे बताने की जगह !!
सदियों से ढूंढ रहा हूँ उसे हर चेहरे में, अनजाने पागल की तरह !
ऐ खुदा अब तो बना दे उसे मेरे लिए, मुझे ही मिटाने की जगह !!
हर शाम को उसे दफना आता हूँ, फिर सुबह कब्र से उठा लाता हूँ !
इधर एक आस है जो बुझती नहीं, उधर एक लौ है जो जलती नहीं !!
रोक नहीं सकता सैलाब कश्ती को, डर है बस खुदा के रूठ जाने का!
"Friendship"
San Raman, USA, Sept. 16, 2011, 8:55 p.m.दोस्ती नाम का इमान रखना, किया है जो वादा, ख्याल रखना !
मिली दोस्ती की इस धरोहर को, हर कीमत पर बचाये रखना !!
चाहे ख़ुशी हो या गम, हमेशा दोस्ती का साथ निभाये रखना !
लाखों दोस्त मिलें तुम्हें, पर इस दोस्ती का मशाल जलाये रखना !!